जेसीबी से टकराई मौर्य, इंजन क्षतिग्रस्त
हटिया से गोरखपुर जाने के क्रम में बुधवार को मौर्य एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। भगवानपुर स्टेशन पर दीवार निर्माण कार्य में लगी जेसीबी से ट्रेन का इंजन टकरा गया। उस वक्त ट्रेन स्टेशन...
हटिया से गोरखपुर जाने के क्रम में बुधवार को मौर्य एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। भगवानपुर स्टेशन पर दीवार निर्माण कार्य में लगी जेसीबी से ट्रेन का इंजन टकरा गया। उस वक्त ट्रेन स्टेशन पर जाने के लिए लाइन संख्या तीन में प्रवेश कर रही थी। इस दौरान ट्रैक के पास रखी जेसीबी से टकराकर इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। ट्रेन रुकने से बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई। इधर, ट्रेन से टक्कर होने के बाद जेसीबी ड्राइवर और मौजूद मजदूर जेसीबी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मौर्य एक्सप्रेस के चालक ने भगवानपुर स्टेशन अधीक्षक हरेंद्र प्रसाद सिंह को दी। ट्रेन चालक के बयान पर स्टेशन अधीक्षक ने आरपीएफ पोस्ट में लिखित शिकायत कर निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार पर कार्रवाई का अनुरोध किया। स्टेशन अधीक्षक ने अपनी शिकायत में बताया है कि भगवानपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लापरवाही से दीवार का निर्माण किया जा रहा था। इसमें जेसीबी लगाई गई थी। कार्य की अनुमति उनसे नहीं ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।