मौर्य का प्लेटफॉर्म बदलने से भगदड़

गोरखपुर से हाटिया जाने वाली डाउन मौर्य एक्सप्रेस शुक्रवार को प्लेटफॉर्म एक के बदले दो पर आ गई। इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आने के सूचना के बीच अचानक ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर...

हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरSat, 9 June 2018 11:48 AM
share Share

गोरखपुर से हाटिया जाने वाली डाउन मौर्य एक्सप्रेस शुक्रवार को प्लेटफॉर्म एक के बदले दो पर आ गई। इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आने के सूचना के बीच अचानक ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी होने पर सैकड़ों यात्री दौड़ते-भागते पहुंचे। ये सभी प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ही ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। पार्सल की बोरियों के कारण यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जाने में काफी दिक्कतें हुई। यात्री गिरते-पड़ते प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचे।

सर्वाधिक दिक्कत महिलाओं और बच्चों को हुई। भारी-भरकम सामान के साथ प्लेटफॉर्म दो पर पहुंचने में कई यात्रियों को पसीना छूट गया। इस घटना को लेकर यात्रियों ने ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड के समक्ष आक्रोश जताया। यह ट्रेन करीब 50 मिनट के बाद दोपहर 3: 30 बजे पुन: प्लेटफॉर्म दो से एक पर लायी गई। यहां पांच मिनट ठहरने के बाद समस्तीपुर के लिए रवाना हुई।

बताया गया कि ट्रेन प्लेटफॉर्म दो से गुजर रही थी। मोतिहारी रेलखंड पर ओएचआई तार पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इससे मौर्य प्लेटफॉर्म एक के बदले प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी हो गई। साढ़े तीन बजे ओएचई में आपूर्ति चालू होने पर ट्रेन आगे बढ़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें