Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMonsoon Preparedness Muzaffarpur Municipal Corporation Plans Ahead for Effective Drainage Management

मानसून को लेकर अगले माह शुरू होगी निगम की तैयारी

मुजफ्फरपुर में इस साल मानसून की तैयारी फरवरी से शुरू होगी। नगर निगम नालों की सफाई पर ध्यान देगा, खासकर उन क्षेत्रों में जहां पिछले साल जलजमाव की समस्या थी। 13 जनवरी को बैठक में इस मुद्दे पर निर्णय लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 10 Jan 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इस साल मानसून को लेकर फरवरी से ही निगम की तैयारी शुरू हो जाएगी। गली-मोहल्लों में स्थित नाले से लेकर बड़े या आउटर नालों तक की साफ-सफाई का काम समय रहते पूरा करने का लक्ष्य है। खासकर उन इलाकों पर फोकस होगा, जहां पिछले साल बरसात में जलजमाव की समस्या ने परेशानी व खतरा बढ़ा दिया था।

अगले 13 जनवरी को होने वाली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इस मामले में अहम निर्णय होंगे। बैठक को लेकर मेयर निर्मला साहू की ओर से दिए गए छह सूत्री एजेंडे में फरवरी से मानसून पूर्व तैयारी शामिल है। निगम को हुई आमदनी व वित्तीय वर्ष के बचे तीन महीने में राजस्व बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। इसको लेकर होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस शुल्क आदि की वसूली को लेकर विशेष मुहिम चलाई जाएगी। साथ ही बैठक में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उठाए गए प्रभावी कदमों पर भी विचार होगा। अगले सप्ताह सोमवार को निगम सभागार में दोपहर दो बजे से होने वाली बैठक के संबंध में मेयर ने गुरुवार को नगर आयुक्त को लिखित जानकारी दे दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें