एमआईटी में 50 साल बाद शुरू होगा छात्रों के लिए डाकखाना
नेट पर नहीं -लक्ष्मी चौक का डाकखाना किया जाएगा शिफ्ट -हेल्थ सेंटर और बैंक
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में 50 साल बाद छात्रों के लिए डाकखाना शुरू होगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। लक्ष्मी चौक का डाकखाना एमआईटी में शिफ्ट होगा। प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि हमलोगों ने एमआईटी में डाकखाना खोलने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा है। एमआईटी में डाकखाना के अलावा बैंक की शाखा और हेल्थ सेंटर भी खुलेगा। प्राचार्य ने बताया कि यह तीनों को खोलने के लिए भवन का भी निर्माण कराया जाएगा। तत्काल डाकखाना को किसी जगह स्थापित किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि एमआईटी में वर्ष 1974 में डाकखाना चलता था। बाद में वह यहां से दूसरी जगह चला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।