आईआईटी खड़गपुर के टेक फेस्ट में शामिल होंगे एमआईटी के छात्र
मुजफ्फरपुर के 15 एमआईटी छात्र आईआईटी खड़गपुर के टेक फेस्ट क्षितिज में शामिल होंगे, जो 17 से 19 फरवरी तक आयोजित होगा। छात्रों को कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के आयोजन...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआई के 15 छात्र आईआईटी खड़गपुर में होने वाले टेक फेस्ट क्षितिज में शामिल होंगे। इसकी जानकारी एमआईटी में कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अंकित कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि खड़गपुर में 17 से 19 फरवरी तक यह कार्यक्रम आयोजित होगा। प्राचार्य प्रो. मिशिलेश कुमार झा ने छात्रों को कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
एमआईटी के छात्र टेक फेस्ट में सोर्स कोड, गेम फेस्ट, गूगल वर्कशॉप, सिस्को वर्कशाप और क्विज में शामिल होंगे। डॉ. अंकित ने बताया कि इस तरह के आयोजन न केवल छात्रों को सीखने का बेहतर मौका देते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और तकनीकी कौशल को भी निखारते हैं। एमआईटी के छात्र पहले भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन कर चुके हैं। छात्रों ने कहा कि क्षितिज में भाग लेना उनके लिए सीखने और खुद को बेहतर बनाने का एक अनूठा अवसर है। आईआईटी खड़गपुर का क्षितिज टेक फेस्ट अपने हाई-प्रोफाइल इवेंट्स और प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के लिए जाना जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।