Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMIT Student Shivani Selected for National Research Paper Competition

राष्ट्रीय शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता के लिए चुनी गई शिवानी

मुजफ्फरपुर की एमआईटी की छात्रा शिवानी को भारतीय शिक्षा मंडल के विविभा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता में चयनित किया गया है। उसे मंगलवार को सम्मानित किया गया और 15-17 नवंबर को दिल्ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 Oct 2024 08:17 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। भारतीय शिक्षा मंडल के विविभा की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता के लिए एमआईटी की छात्रा शिवानी का चयन हुआ है। मंगलवार को एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने उसे सम्मानित किया। एमआईटी की पीआरओ प्रो. चेतना सागर ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और 40 वर्ष से कम आयु वालों के लिए हुई थी। ऑनलाइन पंजीकरण और पेपर प्रस्तुत करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों से चुने गए उम्मीदवारों को सात अक्टूबर को दरभंगा में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। शिवानी को कैबिनेट मंत्री दिलीप जोशी के हाथों पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस मौके पर उन्हें बी.आर. शंकरानंद सहित कई प्रतिष्ठित वक्ताओं को सुनने का अवसर मिला। शंकरानंद ने विविभा के विकसित भारत दृष्टिकोण पर चर्चा की।

राज्य स्तरीय विजेता के रूप में शिवानी उन 37 चुने गए उम्मीदवारों में से एक हैं, जिन्हें 15-17 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में शिवानी और अन्य प्रतिभागी विचार-विमर्श करेंगे और विविभा की प्रेरणादायक पहल के माध्यम से एक प्रगतिशील भारत के भविष्य की रूपरेखा तैयार करने में योगदान देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें