Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMIT Student Pram Prakash Selected by Reliance Industries with 8 88 Lakh Annual Package

एमआईटी के छात्र को मिला 8.88 लाख का पैकेज

मुजफ्फरपुर के एमआईटी यांत्रिकी विभाग के छात्र प्रेम प्रकाश का रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर चयन हुआ है। उनका वार्षिक पैकेज 8.88 लाख रुपये है। छात्र ने चयन का श्रेय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 1 Feb 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
एमआईटी के छात्र को मिला 8.88 लाख का पैकेज

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददता। एमआईटी में यांत्रिकी विभाग के सत्र 2021-25 के छात्र प्रेम प्रकाश का चयन रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने किया है। ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 8.88 लाख सालाना पर उनका चयन किया गया है। रिलायंस की तरफ से विज्ञापन निकाला गया था। छात्र का फाइनल इंटरव्यू दिसम्बर में लखनऊ में हुआ था। छात्र ने अपने चयन का सारा श्रेय संस्थान को दिया है।

प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार झा ने छात्र के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह न केवल संस्थान के लिए गर्व की बात है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणादायक है। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी दीपक कुमार चौधरी ने चयनित छात्र को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल छात्रों के प्लेसमेंट के लिए तत्पर रहता है। यांत्रिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर प्रो. विजय कुमार, चेतना सागर, डॉ. उमर फारूक, नैंसी प्रिया, मनोज कुमार ने भी छात्र को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें