Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMIT Pharmacy Department Seeks Accreditation from PCI

एमआईटी में फार्मेसी को मान्यता दिलाने की कवायद

मुजफ्फरपुर में एमआईटी का फार्मेसी विभाग मान्यता की प्रक्रिया में है। प्रशासन ने आवश्यक दस्तावेज विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग और फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही मान्यता मिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 Oct 2024 10:58 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। एमआईटी में फार्मेसी विभाग को मान्यता दिलाने की कवायद शुरू गई है। इसके लिए एमआईटी प्रशासन ने सारे दस्तावेज को विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग और फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजा है। उम्मीद जताई जा रही है कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से जल्द ही फार्मेसी विभाग को मान्यता मिल जाएगी। अभी फार्मेसी में 100 सीटों पर छात्रों का दाखिला होता है। सूत्रों ने बताया कि पीसीआई की टीम वर्ष 2002 में एमआईटी आई थी। उन्होंने छात्रों के संबंधित डाटा मांगा था। डाटा मांगने का मकसद फार्मेसी विभाग को मान्यता दिलाना था, लेकिन डाटा नहीं भेज पाने के कारण मान्यता नहीं मिली। इसके बाद वर्ष 2017 में भी टीम आकर डाटा मांग कर गई। फार्मेसी विभाग में नियमित शिक्षक नहीं हैं। यहां अतिथि शिक्षकों से पढ़ाई होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें