Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMIT Muzaffarpur Students Secures 10 Lakh Grant from IIT Patna for Innovative Project

एमआईटी छात्रों के प्रोजेक्ट को आईआईटी से 10 लाख का ग्रांट

मुजफ्फरपुर के एमआईटी के छात्रों को आईआईटी पटना से 10 लाख रुपये का ग्रांट मिला है। विवेक कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने ऑटोमेटिक ऑन-ऑफ मोटर स्विच का प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिसका पेटेंट भी मिल चुका...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 17 Feb 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
एमआईटी छात्रों के प्रोजेक्ट को आईआईटी से 10 लाख का ग्रांट

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एमआईटी मुजफ्फरपुर के छात्रों के प्रोजेक्ट को आईआईटी पटना से 10 लाख का ग्रांट स्वीकृत हुआ है। बीएमआर ब्रांच के विवेक कुमार के नेतृत्व में मो. मोत्सिम आलम और मैकेनिकल के प्रिंस कुमार ने इस प्रोजेक्ट को तैयार किया है। ऑटोमेटिक ऑन-ऑफ मोटर स्विच का पेटेंट भी छात्रों को मिल गया है।

छात्र विवेक कुमार ने बताया कि आईआईटी पटना की ओर से फेयर का आयोजन होता है। इसमें देशभर से छात्र-छात्राएं अपने आइडियाज लेकर आते हैं। सर्वश्रेष्ठ आइडिया का चयन किया जाता है। इसके बाद आईआईटी के केंद्रीय निधि फंड से 10 लाख रुपये तक का ग्रांट दिया जाता है। इसके 11वें बैच में एमआईटी के छात्रों का आइडिया चयनित किया गया है। साथ ही, स्टार्टअप के रूप में इसे धरातल पर उतारने के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति भी दे दी गयी है। इसके अतिरिक्त आईआईटी पटना की ओर से छात्रों को मेंटरशिप, इंक्यूवेशन सेंटर और आईटी से जुड़ा सहयोग भी दिया जाएगा। ऑफर लेटर स्वीकार करने के बाद प्रोजेक्ट के साथ आईआईटी पटना के साथ एमओयू भी हो चुका है। प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें