एमआईटी में होगी छात्रों की अंग्रेजी बोलने की ट्रेनिंग
मुजफ्फरपुर में एमआईटी के बीटेक छात्रों को अंग्रेजी बोलने की ट्रेनिंग दी जाएगी। प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि संवाद कौशल को बेहतर बनाने के लिए यह पहल शुरू की जा रही है। इससे छात्रों का...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के बीटेक छात्रों को अंग्रेजी बोलने और अंग्रेजी में बात करने का कौशल सिखाया जाएगा। एमआईटी प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है। प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि इस साल से हमलोग छात्रों में बेहतर संवाद कौशल स्थापित करने के लिए काम करेंगे।
एमआईटी में नए साल में कई तरह की योजनाएं हैं। छात्रों को रोजगार और इंटरव्यू में किसी भी तरह की परेशान नहीं हो इसके लिए अंग्रेजी बोलने की ट्रेनिंग जरूरी है। इससे छात्रों में आत्मविश्वास भी जगेगा। एमआईटी में कई छात्र ग्रामीण परिवेश से भी आते हैं इसलिए संवाद कौशल की ट्रेनिंग उनके लिए काफी फायदेमंद होगी। एआईसीटीई ने भी कई बार इंजीनियरिंग कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वह छात्रों के संवाद कौशल पर काम करें। छात्रों को संवाद कौशल का प्रशिक्ष्ण दिया जाए। संवाद कौशल से छात्रों को देश से बाहर नौकरी करने में भी आसानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।