कागजातों में नाम मिसमैच, शपथपत्र बनाने भागते रहे शिक्षक
मुजफ्फरपुर में आधार में नाम और शैक्षणिक प्रमाणपत्र में नामों का मिसमैच होने के कारण शिक्षक अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में कठिनाई का सामना करना पड़ा। अभ्यर्थियों को शपथ पत्र बनवाने के लिए भागदौड़ करनी...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आधार में नाम-पदनाम कुछ और, शैक्षणिक प्रमाणपत्र में कुछ और। नाम मिसमैच को लेकर काउंसिलिंग के बीच से शपथ पत्र बनाने के लिए शिक्षक अभ्यर्थी भागते रहे। ऐसे दर्जनभर अभ्यर्थियों की शनिवार को रात आठ बजे तक काउंसिलिंग चलती रही।
जिला निबंधन परामर्श केन्द्र में प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग कराई जा रही थी। आधार मिसमैच होने के कारण इन अभ्यर्थियों का ओटीपी नहीं आ सका। ऐसे में इन्हें शपथपत्र बनवाकर लाना पड़ा। इसके बाद इनकी काउंसिलिंग हुई। अंतिम दिन उन शिक्षकों की भी काउंसिलिंग हुई, जिनका स्लॉट दूसरे जिलों में दे दिया गया था। चार दिनों की काउंसिलिंग में जिले में 1735 प्रधान शिक्षकों को काउंसिलिंग करानी थी। इनमें 1638 उपस्थित रहे। 1581 की काउंसिलिंग पूरी तरह से फाइनल हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।