लॉकडाउन के कारण फंसी अल्पसंख्यक रोजगार ऋण की प्रक्रिया
युवाओं को रोजगार करने के लिए दिए जाने वाले मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण की प्रक्रिया लॉकडाउन के कारण फंस गयी है। ऐसे में युवाओं को रोजगार के लिए समय पर लोन मिलना मुश्किल हो रहा...
युवाओं को रोजगार करने के लिए दिए जाने वाले मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण की प्रक्रिया लॉकडाउन के कारण फंस गयी है। ऐसे में युवाओं को रोजगार के लिए समय पर लोन मिलना मुश्किल हो रहा है। आवेदक अल्पसंख्यक कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं और लोन के सबंध में पूछताछ कर रहे हैं। उन्हें लॉकडाउन खत्म होने तक इंतजार करने का आश्वासन दिया जा रहा है। जिले से करीब 812 लोगों ने लोन लेने के लिए आवेदन किया था। इसकी कागजी प्रक्रिया तो पूरी हो गई पर साक्षात्कार नहीं लिया जा सका। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रविशंकर ने बताया कि साक्षात्कार लेने से पहले ही लॉकडाउन हो गया। अगस्त में साक्षात्कार की तिथि लॉकडाउन होने से स्थगित करनी पड़ी। अभी कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे व लॉकडाउन के कारण साक्षात्कार नहीं लिया जा सका है। 16 अगस्त को लॉकडाउन खत्म होने के बाद साक्षात्कार की तिथि निकाली जाएगी और सभी को सूचना भी दी जाएगा। लघु व वृहत उद्योग के लिए लोन देने को 200 आवेदकों का चयन साक्षात्कार लेकर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।