नाबालिग के अपहरण की नगर डीएसपी से शिकायत
मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग बेटी, जो 13 वर्ष की है, चार दिनों से लापता है। परिजनों ने डीएसपी को आवेदन देकर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के नाम हटाने का दबाव बनाया। परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने...

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नाबालिग पुत्री की सकुशल बरामदगी को लेकर सोमवार को परिजनों ने नगर डीएसपी को आवेदन देकर शिकायत की है। सिकंदरपुर थाना के एक मोहल्ले के रहने वाले पीड़ित परिजनों का आरोप था कि बीते चार दिनों से उनकी 13 वर्षीय पुत्री लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। तीन दिन से पहले आवेदन में त्रुटि की बात कहकर थाने पर दौड़ाया गया। रविवार की शाम जब वकील से आवेदन लिखवा कर थाने पर पहुंचे तो महिला पुलिस पदाधिकारी ने आवेदन में से आरोपितों का नाम हटाने का दबाव बनाया। इसके बाद उक्त पदाधिकारी खुद से आवेदन लिखने लगी। इसका विरोध करने पर परिजन व साथ थाने गए लोगों के साथ एक पदाधिकारी ने दुर्व्यवहार किया। मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने पर वह शांत हुए। जिसके बाद नगर डीएसपी ने फोन नही उठाई तो एसएसपी को फोन कर इसकी शिकायत की गई। इसके बाद भी थाने में आवेदन नही लिया गया। परिजनों ने सिकंदरपुर थाना के उक्त महिला और पुरुष पदाधिकारी पर आरोपितों से मिली भगत का आरोप लगाया है। वही नगर डीएसपी सीमा देवी ने आवेदन की जांच कर कारवाई का आश्वासन दिया है।
सिकंदरपुर थाने को दिए आवेदन में गायब नाबालिग की मां ने बताया था कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री बीबी कॉलेजिएट में 10वीं की कक्षा में पढ़ती है। बीते 18 अप्रैल की दोपहर करीब चार बजे के बाद वह घर से कोचिंग के लिए निकली थी। लेकिन वह कोचिंग नही पहुंची। इसके बाद सभी रिस्ते दार और मित्रों के यहां पता किया। लेकिन उसका कुछ पता नही चला। होली से पहले आरोपीत पड़ोसी उनकी नाबालिग पुत्री के साथ गलत करने की कोसिस कर रहा था। विरोध करने पर छह नामजद आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए उनके परिवार के साथ मारपीट किया था। बीते 16 अप्रैल को उनकी पुत्री को आरोपीत ने गलत और अश्लील ताना दे रहा था। मना करने पर उनकी पुत्री को उठवा लेने की धमकी दिया था। थाने को दिए आवेदन में छात्रा ने दावा किया है कि आरोपीत व उसके परिवार के अन्य लोग ही उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।