Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMinor beaten on charges of robbery at Giromile Chowk

जीरोमाइल चौक पर छिनतई के आरोप में नाबालिग की पिटाई

अहियापुर थाने के जीरोमाइल चौक पर रविवार को राहगीर से मोबाइल छिनतई के आरोप में भीड़ ने नाबालिग की पिटाई कर दी। उसे अधमरा कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 30 Aug 2020 04:02 PM
share Share
Follow Us on

अहियापुर थाने के जीरोमाइल चौक पर रविवार को राहगीर से मोबाइल छिनतई के आरोप में भीड़ ने नाबालिग की पिटाई कर दी। उसे अधमरा कर दिया। सूचना पर अहियापुर पुलिस मौके पर पहुंची। उसे अपने कब्जे में लेकर इलाज कराया। राहगीर का मोबाइल भी मौके से बरामद हो गया। फिलहाल नाबालिग से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि वह अहियापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि एक राहगीर जीरोमाइल चौक पर दरभंगा जाने के लिए बस के इंतजार में था। वह मोबाइल पर बातचीत करने में मशगूल था। इस बीच नाबालिग आया और झपट्टा मारकर मोबाइल उड़ा दिया। राहगीर के शोर मचाने पर स्थानीय दुकानदारों ने उसे दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी। फिलहाल, घटना को लेकर किसी ने शिकायत नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें