रेल परियोजनाओं के लिए वरदान साबित हुए प्रवासी मजदूर
प्रधानमंत्री की ओर से शुक्रवार को उद्घाटन की गई परियोजनाओं में अधिकांश को पूरा करने में प्रवासी मजदूरों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। प्रवासी श्रमिकों ने जिन योजनाओं को पूरा करने व गति देने...
प्रधानमंत्री की ओर से शुक्रवार को उद्घाटन की गई परियोजनाओं में अधिकांश को पूरा करने में प्रवासी मजदूरों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। प्रवासी श्रमिकों ने जिन योजनाओं को पूरा करने व गति देने में काफी मेहनत की, इसमें कोसी महासेतु, हाजीपुर-घोसवर-वैशाली, सहरसा-सरायगढ़-फॉरबिसगंज, सकरी-निर्मली एवं झंझारपुर- लौकहा बाजार, बनमंखी-बिहारीगंज एवं रक्सौल-नरकटियागंज रेल लाइन का निर्माण किया गया है।
इसके साथ ही समस्तीपुर-दरभंगा, कटरिया-कुरसेला, मुजफ्फरपुर-सगौली, सगौली-वाल्मीकिनगर, पाटलीपुत्र-पहलेजा, छपरा-बलिया, हाजीपुर-बछवारा, गया-किउल एवं रामपुर डुमरा-टाल-राजेन्द्रपुर अतिरिक्त पुल के साथ कुल नौ दोहरीकरण परियोजनाओं का कार्य पूरा किया गया। वहीं, नई लाईन परियोजना-हाजीपुर-सगौली, कोसी ब्रिज, हसनपुर-कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान-खगड़िया, बिहारशरीफ-बरबीघा, बिहार शरीफ-दनियावां, इस्लामपुर-नटेसर, बंधुआ-पैमार, कोडरमा-तिलैया, महाराजगंज-मसरख के निर्माण में बड़ी भूमिका निभायी है। इसके अलावा समस्तीपुर-जयनगर व खगड़िया रेललाइन के विद्युतीकरण समेत छह विद्युतीकरण की योजना शामिल है।
40 रेल परियोजनाओं में प्रवासी दे रहे अपने योगदान
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत रेल के 40 परियोजनाओं में राज्य के 32 जिलों के प्रवासी श्रमिकों लगे हैं। 20 जून से 14 अगस्त 2020 तक प्रवासी श्रमिकों ने 01 लाख 57 हजार 633 मानव दिवस के बराबर काम किया है। उनको मजदूरी के रूप में 312.45 करोड़ रुपये रेलवे की ओर से भुगतान किया गया है।
लॉकडाउन के दौरान सभी प्रवासी श्रमिक लौटे थे बिहार
कोरोना संक्रमण को लेकर लगे लॉकडाउन के दौरान श्रमिक अपने गांव लौट आये थे। रेलवे को अपनी रेल परियोजनाओं को रफतार देने के लिए मजदूर की आवश्यकता थी और प्रवासी मजदूरों को आजीविका चलाने के लिए रोजगार की। इन दोनों के बीच सेतु का काम किया गरीब कल्याण रोजगार अभियान जिसके तहत प्रवासी मजदूर को रोजगार मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।