Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMerger of North and South Bihar Gramin Bank Federations to Form Unified Union

ग्रामीण बैंकों के बाद चार यूनियनों का भी होगा विलय

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इम्पलाइज फेडरेशन एवं ऑफिसर्स फेडरेशन का दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के साथ जल्द विलय होगा। चारों यूनियनों का एकीकरण कर एक नई यूनियन बनाई जाएगी। यह निर्णय शुक्रवार को हुई बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 18 April 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण बैंकों के बाद चार यूनियनों का भी होगा विलय

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इम्पलाइज फेडरेशन एवं ऑफिसर्स फेडरेशन के साथ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक इम्पलाइज फेडरेशन और ऑफिसर्स फेडरेशन का जल्द ही विलय हो जाएगा। इसके साथ ही चारों यूनियनों को मिलाकर एक यूनियन का गठन किया जाएगा। इसका निर्णय शुक्रवार को फेडरेशन की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में लिया गया। जीरोमाइल स्थित एक निजी होटल में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रदीप कुमार मिश्र ने की।

उन्होंने बताया कि एक राज्य, एक ग्रामीण बैंक की नीति का पालन करते हुए उत्तर और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंकों का विलय कर बिहार ग्रामीण बैंक का गठन किया गया है। इस नाम से बैंक आगामी एक मई से पूरे प्रदेश में काम शुरू कर देगा। इसके साथ ही शाखाओं की संख्या 2100 और कुल स्टाफ 7500 से अधिक हो जाएंगे। इसलिए बैठक कर सभी यूनियनों का भी विलय कर एक यूनियन बनाने का पारित किया गया।

बैठक की शुरुआत एआईबीईए के संस्थापक एच एल परवाना को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। बैठक में ऑफिसर फेडरेशन के वर्किंग प्रेसिडेंट प्रवीण कुमार, महासचिव नीरज कुमार चौधरी, उप महासचिव त्रिपुरारी चतुर्वेदी, प्रशांत कुमार, भोला पासवान, नीरज कुमार, भास्कर कुमार सिंह, रोशन कुमार झा थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें