व्यापार के साथ-साथ करे ध्यान, मिलेगी शक्ति
बाजार से धीरे-धीरे फ्लॉपी, डिस्क, कम्प्यूटर की सीडी प्रचलन से बाहर हो गई, इसलिए व्यापारियों को अपने समय के साथ अपडेट करते रहने की आवश्यकता है मन कि स्थिरता से शक्ति आती है। जहां शुद्धता है वहां भगवान...
व्यापारियों को समय के साथ खुद को अपडेट करते रहने की जरूरत है। मन की स्थिरता से शक्ति आती है। जहां शुद्धता है वहां भगवान का वास होता है। ये बातें हैदराबाद से पहुंची बीके अनिता बहन ने गुरुवार को जवाहरलाल रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में कही। वे ब्रह्माकुमारी व्यापार एवं उद्योग प्रभाग की ओर से आयोजित सेमिनार में व्यापारियों के साथ विचार साझा कर रही थीं। मुंबई से पहुंची बीके प्रीति बहन ने कहा कि दृढ़ता सफलता की कुंजी होती है। हर दिन कुछ अच्छा करने की सोंचे तभी सशक्त व श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकेंगे। सांसद रमा देवी ने कहा कि व्यापार के साथ-साथ कुछ समय ध्यान में भी लगाएं। इससे आप श्रेष्ठ अनुभव करेंगे। मौके पर सुरेश गुप्ता, भारत भूषण बंसल, मोतीलाल छापड़िया, पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, केपी पप्पू, रवि कहनानी, अजय बजाज, राधा रमण आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।