Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMega Sports Festival Season-2 Launched in Muzaffarpur with 234 Medals

85 स्कूल व 3,598 खिलाड़ियों के बीच स्पोर्ट्स फेस्टिवल शुरू

मुजफ्फरपुर में एलएस कॉलेज खेल मैदान में मेगा स्पोर्ट्स फेस्टिवल सीजन-2 का उद्घाटन हुआ। इस फेस्टिवल में 78 इवेंट्स और 234 मेडल के लिए 85 स्कूलों के 3,598 बच्चों ने भाग लिया। उद्घाटन में कुलपति डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 19 Dec 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। आठ गेम्स, 78 इवेंट्स और 234 मेडल के लिए एलएस कॉलेज स्पोर्ट्स ग्राउंड में मेगा स्पोर्ट्स फेस्टिवल सीजन-2 गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रम, आकर्षक मार्चपास्ट और राष्ट्रीय धुन के बीच शुरू हो गया। उद्घाटन बीआरएबीयू के कुलपति डॉ. दिनेशचन्द्र राय व एसबीआई के डीजीएम प्रफुल कुमार झा ने किया। उन्होंने भाग ले रहे 85 स्कूलों के 3,598 बच्चों को ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने के लिए प्रेरित किया। फेस्टिवल 22 दिसंबर तक चलेगा।

पूर्व नेशनल एथलीट आईएएस डॉ. संजय सिन्हा ने उद्घाटनकर्ता डॉ. राय समेत विशिष्ट अतिथि एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय, एलआईसी के जीडीएम संजीव कुमार, एलआईसी मार्केर्टिंग मैनेजर सर्वेश कुमार शुक्ला, बिहार खेल विभाग के परामर्शी एसके राय आदि को मोमेंटो व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। एमडीडीएए के अध्यक्ष राम प्रमोद राम अतिथियों का स्वागत और संचालन पूर्व इंटरनेशनल एथलीट मृत्युंजय कुमार सिंह ने किया।

पहले दिन वॉलीबॉल अंडर-14 ब्वॉयज लीग में डॉल्फिन पब्लिक स्कूल ने जीडी मदर जूनियर विंग को 25-17 व 25-11 से, प्रिंसटन चिल्ड्रेन हाईस्कूल ने मध्य विद्यालय रतमनियां को 25-9 व 25-12 से, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल ने चन्र्दशील विद्यापीठ स्कूल को 25-14 व 25-18 से, चन्द्रशील विद्यापीठ ने सरस्वती विद्या मंदिर को 25-14 व 25-14 से, प्रिंसटन चिल्ड्रेन स्कूल ने केंद्रीय विद्यालय गनीपुर को 25-14 व 25-16 से, मध्य विद्यालय मोटा ने संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानापुर को 25-22 व 25-19 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। बालिका में अंडर-16 वर्ग में मध्य विद्यालय रतमनिया ने केंद्रीय विद्यालय गनीपुर को 19-25, 25-20 व 20-14 से पराजित किया।

खो-खो में केंद्रीय विद्यालय गनीपुर ने मध्य विद्यालय रहुआ को 2-0 से, आदर्श मध्य विद्यालय सकरी सरैया ने प्रीस्टाइन को 17-2 से, आदर्श मध्य विद्यालय आरोपपुर और क्राइस्ट ज्योति इंटरनेशनल स्कूल का मैच टाई रहा, जबकि डीएवी खबरा ने प्रीस्टाइन को 8-1 से हराया।

एथलेटिक्स के नतीजे

अंडर-16 गर्ल्स शॉटपुट : प्रथम स्थान राधा रानी। 1000 मीटर दौड़ : प्रथम स्थान करीना कुमारी उमस। ब्वॉयज अंडर 14: शॉटपुट: प्रथम स्थान अनुज पांडे। ब्वॉयज अंडर-16: शॉटपुट: प्रथम स्थान सौरव सिंह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें