मीनापुर::::: शराब के साथ महिला समेत तीन गिरफ्तार
मीनापुर। हिन्दुस्तान संवाददाता मीनापुर पुलिस ने होली की पूर्व संध्या पर रविवार की रात...
मीनापुर। हिन्दुस्तान संवाददाता
मीनापुर पुलिस ने होली की पूर्व संध्या पर रविवार की रात रामपुरहरि गांव से 409 लीटर विदेशी शराब के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। होली के मौके पर खपाने के लिए शराब की यह खेप घर में छिपाकर रखी हुई थी।
थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में गृहस्वामी की पत्नी प्रिया कुमारी भी शामिल है। इसके अतिरिक्त कर्मवीर कुमार और संत कुमार को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, स्वयं गृहस्वामी पुलिस को देखते ही फरार हो गया।
मीनापुर पुलिस ने मकसूदपुर के समीप एनएच 77 पर सोमवार को एक डिलेवरी वॉय देवेन्द्र पासवान को दो बोजल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि वह अहियापुर का रहने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।