Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMedicines received after 150 days will expire in November

150 दिनों के बाद मिली दवाएं नवंबर में हो जाएंगी एक्सपायर

सदर अस्पताल के मानसिक रोग ओपीडी में 150 दिनों के बाद मिली दवाएं अक्टूबर के बाद एक्सपायर हो जाएंगी। मानसिक रोग विभाग को स्वास्थ्य विभाग से की ओर से उपलब्ध दवाओं पर एक्सपायर की तिथि 11/2020 अंकित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 19 Oct 2020 03:16 AM
share Share
Follow Us on

सदर अस्पताल के मानसिक रोग ओपीडी में 150 दिनों के बाद मिली दवाएं अक्टूबर के बाद एक्सपायर हो जाएंगी। मानसिक रोग विभाग को स्वास्थ्य विभाग से की ओर से उपलब्ध दवाओं पर एक्सपायर की तिथि 11/2020 अंकित है।

कई बार डिमांड करने पर बीएमएसआईसीएल (बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने पांच महीने पहले सदर अस्पताल को दवाएं उपलब्ध कराईं। इसके बावजूद मानसिक रोग विभाग को अस्पताल के स्टोर से 15 अक्टूबर को दवा मिली। दवाओं का स्टॉक करीब एक महीने का है। अब मरीजों के लिए संकट है कि ओपीडी से जो दवा दी जाएगी, वह कुछ दिनों में एक्सपायर हो जाएगी। दवा की एक्सपायरी तिथि कुछ दिन ही बची है। इस कारण साइड इफेक्ट भी हो सकता है।

11 में से केवल पांच दवाएं उपलब्ध

मानसिक रोग विभाग के सदर अस्पताल के स्टोर से दवा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। 11 तरह की दवाओं की मांग की गई थी। इसमें से केवल पांच तरह की दवा लोराजेपाम, फेनोबीर्बीटोन, कार्बामाजेपाइन, फ्लूओक्स व फेनेर्गन उपलब्ध कराई गई। इन दवाओं पर एक्सपायर करने की तिथि नवंबर अंकित है। मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. एके झा ने बताया कि जो दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं, वह अस्पताल के स्टोर से भेजी गई हैं। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना स्टोर में दी गई है।

मानसिक रोग विभाग को जो दवा दी गई है, वह नवंबर में एक्सपायर करेगी। नवंबर पूरे महीने तक मरीज इसका सेवन कर सकते हैं। कोरोना के कारण सदर अस्पताल में विभाग और ओपीडी लगातार बंद होते रहे हैं। इस दौरान करीब पांच महीने से दवा स्टोर में रखी रह गई है। अभी समय है, सभी दवा का इस्तेमाल हो जाएगा।

-डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें