बसपा ने मायावती का मनाया जन्मदिन
मुजफ्फरपुर में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन एक होटल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भीमराव आंबेडकर और कांशीराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। बसपा कार्यकर्ताओं...
मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन बुधवार को स्थानीय एक होटल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भीमराव आंबेडकर और कांशीराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। बसपा कार्यकर्ताओं ने बहन मायावती के स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की।
इस मौके पर केंद्रीय प्रभारी नर्मदा प्रसाद अहिरवार, बसपा प्रदेश महासचिव जीवनेश कुमार जिज्ञासु, प्रदेश सचिव संजीत दास, जिला प्रभारी विजय कुमार सिंह, वरिष्ठ बसपा नेता सत्येंद्र कुमार सतयेन, जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, जिला प्रभारी अहद अली, पारू विधानसभा प्रभारी डॉ. बनारस चौहान आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।