मौर्य एक्स. को 46 मिनट तक रोका

गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन पर तय समय दोपहर 2:20 बजे से चार मिनट पहले 2:16 बजे पहुंच गई। समय से पहले आने का खामियाजा ट्रेन को भुगतना पड़ा। इस ट्रेन को परिचालन विभाग ने...

Abhishek Kumar मुजफ्फरपुर | वरीय संवाददाता, Thu, 19 Dec 2019 03:35 PM
share Share

गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन पर तय समय दोपहर 2:20 बजे से चार मिनट पहले 2:16 बजे पहुंच गई। समय से पहले आने का खामियाजा ट्रेन को भुगतना पड़ा। इस ट्रेन को परिचालन विभाग ने 46 मिनट तक प्लेटफॉर्म पर रोके रखा। 3:02 बजे जंक्शन से रवाना किया गया। 
इस दौरान यात्री कई बार गार्ड व पूछताछ काउंटर पर पहुंचकर ट्रेन रवाना नहीं होने का कारण पूछते रहे। परिचालन विभाग विभाग का तर्क था कि मुजफ्फरपुर से कोलकाता जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन को समय से रवाना करने के लिए मौर्य एक्सप्रेस को रोका गया था। तिरहुत एक्सप्रेस के जंक्शन से खुलने का समय दोपहर 2:40 बजे है जबकि मौर्य एक्सप्रेस इसके समय से 24 मिनट पहले पहुंच गई थी। पांच मिनट का ठहराव था, लेकिन परिचालन विभाग ने 19 मिनट रहते हुए इस ट्रेन को रवाना नहीं कर 2:40 बजे तिरहुत एक्सप्रेस को रवाना करने तक रोके रखा। फिर 22 मिनट तक मौर्य एक्सप्रेस को रोका गया।
सप्तक्रांति में अब चलेंगे निजी कंपनी के कोच अटेंडेंट
आनंद विहार तक जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में अब निजी कंपनी के अटेंडेंट चलेंगे। अबतक सप्तक्रांति में रेलवे का अपना कोच अटेंडेंट चलता था। 24 दिसंबर से ट्रेन में निजी अटेंडेंट के चलने की संभावना है।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें