11 केन्द्रों पर 11 जनवरी से होगी मौलवी-फौकानिया की परीक्षा
मुजफ्फरपुर जिले में 11 केन्द्रों पर 11 जनवरी से मौलवी-फौकानिया की परीक्षा होगी। दो पालियों में यह परीक्षा होनी है। पहली पाली की परीक्षा 8.45 से ...
मुजफ्फरपुर जिले में 11 केन्द्रों पर 11 जनवरी से मौलवी-फौकानिया की परीक्षा होगी। दो पालियों में यह परीक्षा होनी है। पहली पाली की परीक्षा 8.45 से शुरू होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 से शुरू होगी। मौलवी और फौकानिया की परीक्षा को लेकर सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश जारी किया गया है। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के सचिव मो. सईद अंसारी ने इस संबंध में निर्देश दिया है। दोनों ही पाली में 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। विज्ञान और गृह विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा मदरसा में ली जाएगी।
चैपमैन गर्ल्स हाईस्कूल, मुखर्जी सेमिनरी स्कूल, बीबी कॉलेजिएट, राधा कृष्ण केडिया गर्ल्स हाईस्कूल, आबेदा हाईस्कूल, उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल, राधा देवी गर्ल्स हाईस्कूल, एमएसकेबी गर्ल्स हाईस्कूल, डीएन हाईस्कूल, मारवाड़ी हाईस्कूल, विद्या बिहार हाईस्कूल परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी।
18-20 जनवरी तक होगी प्रैक्टिकल परीक्षा
मौलवी और फौकानिया की प्रैक्टिकल परीक्षा 18-20 जनवरी तक होगी। इसमें विज्ञान विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा 25 अंकों के लिए होगी। वहीं गृह विज्ञान का प्रैक्टिकल 30 अंक के लिए लिया जाएगा। डीईओ अब्दुसलाम अंसारी ने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षकों को गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।