मोतीपुर से ट्रक से 40 लाख की शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
मोतीपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने कल्याणपुर हरौना कारगिल चौक के पास एक ट्रक से 340 कार्टन शराब जब्त की। शराब को प्लास्टिक बोरे में छिपाकर रखा गया था। ट्रक चालक मो. नईम को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य...
मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के कल्याणपुर हरौना कारगिल चौक के समीप गुरुवार देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक ट्रक पर लोड 340 कार्टन शराब जब्त की। शराब प्लास्टिक बोरा के बंडल के बीच छिपाकर रखी गई थी। इस दौरान ट्रक के चालक हरियाणा के मो. नईम को भी गिरफ्तार किया। वहीं, छापेमारी की भनक लगते ही शराब धंधेबाज मौके से फरार हो गये। शराब की खेप प्लाईवुड फैक्ट्री के परिसर में उतारी जा रही थी। शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी जा रही है। मामले में उत्पाद विभाग ने ट्रक चालक, मालिक और स्थानीय शराब धंधेबाजों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त मुजफ्फरपुर विजय शेखर दूबे ने बताया कि मुखबिर से मोतीपुर के ब्रह्मपुर कर्मन इलाके में शराब की बड़ी खेप उतारे जाने की जानकारी मिली। विभाग ने मोतीपुर पुलिस को मामले से अवगत कराया। साथ ही शराब पकड़ने के लिए विभाग की टीम ने भी जाल बिछाई। बताया कि इस बीच धंधेबाजों को पुलिस के सक्रिय होने की भनक लग गई। इस पर उन्होंने अपना ठिकाना बदल लिया और शराब लदे ट्रक को कल्याणपुर हरौना कल्याणी चौक के समीप एक प्लाईवुड फैक्ट्री के परिसर में ले गए। फैक्ट्री के मालिक को पैसों का लालच देकर धंधेबाजों ने उसे शराब की खेप उतारने के लिए राजी करा लिया। वहां जैसे ही शराब उतरने लगी वैसे ही उत्पाद टीम ने छापेमारी की। इस दौरान ट्रक पर लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त हुआ। इस दौरान ट्रक चालक मो. नईम को दबोचा लिया गया, लेकिन धंधेबाज फरार हो गए। पूछताछ में चालक ने बताया कि मोतीपुर से शराब की सप्लाई मोतिहारी के अलावा कांटी, मीनापुर, बरुराज क्षेत्र में होनी थी। बताया कि फैक्ट्री मालिक के खिलाफ भी मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।