पिकअप पर नारियल की बोरी के नीचे छुपाकर रखी शराब बरामद
गायघाट में शनिवार सुबह एक पिकअप वैन से नारियल और बादाम की बोरी के नीचे छिपाई गई 1060 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। कार चालक राकेश कुमार को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की...
गायघाट,एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह करीब 11 बजे पिकअप पर लदी नारियल और बादाम की बोरी के नीचे छुपाकार लायी जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है। वहीं, कार चालक राजस्थान के उदयपुर जिला निवासी राकेश कुमार को हिरासत में लिया गया है। थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि सूचना मिली की एक कार गायघाट थाने के आसपास लगातार रेकी कर रही। कार की घेराबंदी कर रोका गया व चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसकी निशानदेही पर पंप के पास एक पिकअप वैन को बरामद किया गया। तलाशी के दौरान नारियल व बादाम की बोरी के नीचे 1060 लीटर शराब बरामद हुई। चालक ने पुलिस को बताया कि शराब लेकर मधुबनी जा रहा था। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पिकअप पर फर्जी नंबर लिखा हुआ था। वहीं, पिकअप से चार फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई है। इधर, एसएसपी सुशील कुमार गायघाट थाना पहुंचकर शराब बरामदगी मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष को क्षेत्र में एक्टिव अपराधियों को चिन्हित करते हुए उसकी संपत्ति जब्त करने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।