लोकतंत्र के लिए जनांदोलन को किया जायेगा तेज
भाकपा-माले की ओर से गुरुवार को हरिसभा चौक स्थित कार्यालय में पार्टी का 52 वां स्थापना दिवस मनाया गया। झंडोत्तोलन के साथ दो मिनट का मौन रख कर शहीदों...
भाकपा-माले की ओर से गुरुवार को हरिसभा चौक स्थित कार्यालय में पार्टी का 52 वां स्थापना दिवस मनाया गया। झंडोत्तोलन के साथ दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने महान कम्युनिस्ट लेनिन को याद किया। इस दौरान नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पीड़ित जनता की सेवा करने तथा लोकतंत्र व न्याय के लिए जन आंदोलन को और शक्तिशाली करने का संकल्प लिया। माले नेता शत्रुध्न सहनी ने कहा कि एक साल बाद भी केंद्र व राज्य सरकार कोरोना संकट से उबरने में नाकाम रही है।
स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल रही है। बेड व ऑक्सीजन के लिए मरीज दर दर भटक रहे हैं। मालीघाट स्थित नगर कार्यालय में भी कार्यक्रम किया गया। मौके पर जिला कमेटी सदस्य होरिल राय व सुरेश ठाकुर ने झंडोत्तोलन किया। राजकिशोर प्रसाद, दशरथ दास, मुन्ना कुरैसी, बिट्टू कुमार, जफर इलाही, विजय गुप्ता, ऋषि कुमार व परशुराम पाठक आदि ने अपनी बातें रखीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।