कुढ़नी के कई गांव जलमग्न, लोगों में आक्रोश
कुढ़नी प्रखंड क्षेत्र के छाजन गांव स्थित एक पुलिया के ऊपर से पानी की तेज धारा बह रही है। यह पानी आसपास के गांवों को भी प्रभावित कर रहा है। पानी बहाव के कारण फसल बर्बाद हो गया है। इससे लोगों में आक्रोश...
कुढ़नी प्रखंड क्षेत्र के छाजन गांव स्थित एक पुलिया के ऊपर से पानी की तेज धारा बह रही है। यह पानी आसपास के गांवों को भी प्रभावित कर रहा है। पानी बहाव के कारण फसल बर्बाद हो गया है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। घटना की जानकारी देते हुए जिला पार्षद पति संजय पासवान ने बताया कि छाजन गांव स्थित एक पुलिया के पास पश्चिम दिशा से आ रहे पानी की रफ्तार तेज हो गयी। लोगों ने बताया कि इससे कभी भी डायवर्सन कभी भी टूट सकता है। सकरी सरैया पैक्स अध्यक्ष सोनेलाल राय ने बताया कि क्षेत्र के लुक्की नंदलालपुर, तेलिया, सकरी व सुमेरा गांव तक पानी पहुंच गई है। इससे लगभग 500 एकड़ में लगी धान की फसल को नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। सूचना पर पहुंचे सीओ रम्भू ठाकुर ने स्थिति का जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।