पत्नी से विवाद के बाद राजमिस्त्री ने खाई चूहा मारने की दवा
मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद चूहा मारने की दवा खा ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में जेनिथ पेट्रोल पंप के पीछे मोहल्ले में पत्नी से विवाद के बाद मंगलवार की रात एक युवक ने चूहा मारने की दवा खा ली। जानकारी मिलने पर परिजन परेशान हो गए। सूचना पर गश्ती पुलिस पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टर ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पत्नी से विवाद के बाद चूहा मारने की दवा खाने की बात सामने आई है।
बताया गया कि लालबाबू दास साहेबगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह राजमिस्त्री है। पत्नी झाडू पोछा का काम करती है। पिछले दो साल से लालबाबू दास काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में अघोरिया बाजार और रामदयालु रोड स्थित मोहल्ले में पत्नी व दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पत्नी के अक्सर फोन पर बात करने को लेकर दोनों के बीच लड़ाई होती है। मंगलवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद लालबाबू दास ने चूहा मारने की दवा खा ली। वहीं, पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने बताया कि वह फोन पर अपने मायके बात करती है। इधर, काजीमोहम्मदपुर थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक का फर्दबयान होने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।