चांदनी चौक से दरभंगा मोड़ तक 4 किमी जाने में लगे ढाई घंटे
मुजफ्फरपुर में एनएच 27 पर चांदनी चौक से दरभंगा मोड़ तक जाम लगने के कारण चार किमी की दूरी तय करने में ढाई घंटे से अधिक समय लगा। शनि मंदिर चौराहा पर भी लंबा जाम लगा। ट्रकों की टक्कर होते-होते बची, जिससे...

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता एनएच 27 पर चांदनी चौक से दरभंगा मोड़ तक शुक्रवार की शाम 4 किमी की दूरी तय करने में ढाई घंटे से अधिक समय लग गए। बैरिया गोलबंर होकर चांदनी चौक के रास्ते कार से कांटी जा रहे दिवाकर प्रसाद ने बताया कि चार बजे चांदनी चौक पहुंचे। उसके बाद एक-एक इंच सरकने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। दूसरी ओर दरभंगा मोड़ से चांदनी चौक जाने वाली लेन में इक्के-दुक्के वाहन ही नजर आ रहे थे। दामोदरपुर निवासी बाइक सवार मो. जसीम के मुताबिक जो जहां था, वहीं फंस गया। बड़े-छोटे वाहनों की भीड़ के बीच बाइक या टेम्पो का भी बढ़ना मुश्किल था। आखिरकार रात 11 बजे से धीरे-धीरे ट्रैफिक रफ्तार पकड़ने लगी।
शनि मंदिर चौराहा : दो तरफ लगा एक-एक किमी तक जाम
शाम पांच बजे पुराने मोतिहारी रोड से जुड़े एनएच 57 पर शनि मंदिर चौराहा के पास वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया। दरभंगा मोड़ से शनि मंदिर चौराहा जाने वाले लेन में वाहनों की कतार लगी थी। हालांकि, दूसरी लेन में वाहन ही नहीं नजर आ रहे थे। सघन रिहायशी इलाके से जुड़े चौराहे के दो रास्तों पर करीब एक-एक किमी से अधिक लंबा जाम लग गया। शनि मंदिर की ओर से कोल्हुआ, बैरिया, पहाड़पुर व आसपास की ओर जा रहे स्थानीय निवासी भी फंस गए। शाम के समय सब्जी आदि खरीदने निकले स्थानीय निवासियों को पैदल भी चौराहा करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
दरभंगा : दो ट्रकों की टक्कर होते-होते बची
सदातपुर में दरभंगा मोड़ के पास शाम 5.22 बजे दो ट्रकों की टक्कर होते-होते बची। एक ट्रक चांदनी चौक से दरभंगा मोड़ के रास्ते शनि मंदिर की ओर निकल रहा था, जबकि दूसरा कांटी से चांदनी चौक के रास्ते पर था। चौराहा पर आगे निकलने की होड़ में दोनों काफी करीब आ गए थे। मुश्किल से दो-तीन फीट का ही फासला बचा था। मौके पर जाम में फंसे लोगों ने दोनों ट्रक चालकों को फटकार लगाई। बाद में दोनों ट्रकों को चौराहे से निकालने में आधे घंटे लग गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।