कुत्तों के भौंकने के कारण गैस एजेंसी में लूट होने से बची
-कुतों के भौंकने पर जगे कर्मियों ने सीसीटीवी में देखे छह अपराधी -कर्मचारियों ने शोर

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुत्तों के भौंकने और सीसीटीवी की वजह से शहर में लूट की बड़ी वारदात होने से बची। सदर थाना के मादापुर में गैस एजेंसी में दूसरी बार लूट के लिए आधा दर्जन अपराधियों ने बीती रात धावा बोला था। हथियार से लैस अपराधी एजेंसी के गेट पर पहुंचे ही थे कि उन्हें देखकर कुत्ते भौंकने लगे। इस पर कर्मचारियों की नींद खुली तो सीसीटीवी देखा। इसमें अपराधियों के दिखते ही कर्मचारी सचेत हो गए। घटना की जानकारी एजेंसी की ओर से सदर पुलिस को दी गई है। एजेंसी के कर्मचारियों का कहना है कि शनिवार की देर रात की घटना है।
वे लोग खाना खाकर सोने की तैयारी कर ही रहे थे। रात तकरीबन 12:27 बजे गैस एजेंसी के बाहर कुछ हलचल हुई, जिसके बाद एजेंसी में कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगे। कुत्तों का शोर सुनकर एजेंसी के अंदर कर्मचारी हरकत में आ गये। सबसे पहले एजेंसी के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया। इसमें एजेंसी के गेट पर हथियार से लैस कई नकाबपोश बदमाश खड़े हुए थे। कर्मचारी मोनू कुमार ने बताया कि अपराधियों की संख्या आधा दर्जन से अधिक थी। सदर थाना प्रभारी अस्मित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।