Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMajor General Amardeep Singh Bajaj Inspects NCC Group Headquarters in Muzaffarpur

एनसीसी निदेशालय बिहार-झारखंड के एडीजी ने किया एनसीसी ग्रुप मुख्यालय का निरीक्षण

एनसीसी निदेशालय बिहार-झारखंड के एडीजी मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज ने मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने कैडेटों की गणतंत्र दिवस परेड में भागीदारी बढ़ाने और ऑनलाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 12 Jan 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एनसीसी निदेशालय बिहार-झारखंड के एडीजी मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज ने मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। एनसीसी अफसर मेस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने संयुक्त भवन स्थित कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान 2 बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर, 7 बिहार बटालियन छपरा, 8 बिहार बटालियन दरभंगा, 12 बिहार बटालियन, 25 बिहार बटालियन मोतिहारी, 32 बिहार बटालियन मुजफ्फरपुर और 34 बिहार बटालियन मधुबनी के कमान अधिकारियों ने पीपीटी से एक वर्ष में हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके अलावा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीलकमल ने मुजफ्फरपुर ग्रुप के क्रियाकलापों के बारे में बताया।

जनरल बजाज ने गणतंत्र दिवस परेड में ज्यादा से ज्यादा कैडेटों की भागीदारी पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का एनरोलमेंट ऑनलाइन माध्यम से ही होगा। कैडेट्स को रेजीमेंट नंबर भी ऑनलाइन माध्यम से ही दी जाएगी। साथ ही आने वाले ए,बी,सी सर्टिफिकेटस परीक्षा में कैडेट्स अधिक भाग ले और अच्छे अंक से पास हो।

जनरल मेजर ने बैरक का निरीक्षण कर एनसीसी पदाधिकारी, फौजी स्टाफ एवं सिविल स्टाफ से मिले। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान कर्नल चंद्रजीत सिंह मेहरा, कर्नल कमल किशोर मिश्रा, कर्नल बिक्रम अजीत सिंह, कर्नल नितिन झा, कर्नल रविंद्र रावत, कर्नल राजेंद्र सिंह रावत, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रकाश सिंह, सूबेदार मेजर शैलेंद्र प्रताप सिंह, सूबेदार जितेंद्र सिंह, सूबेदार जितेंद्र सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें