स्नातक के 20 फीसदी छात्रों का भी नहीं भराया फॉर्म
बीआरएबीयू में स्नातक 2024-28 के 20 फीसदी छात्रों ने अब तक फॉर्म नहीं भरा है। कॉलेजों में छात्रों की संख्या एक लाख 59 हजार है, जिनमें से केवल 20 हजार ने आवेदन किया है। अंतिम तिथि 26 नवंबर है, लेकिन...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक 2024-28 के 20 फीसदी छात्रों का भी फॉर्म अबतक नहीं भरा पाया है। विवि में स्नातक के चार वर्षीय पाठ्यक्रम में नामांकन से लेकर परीक्षा आवेदन भरने में छात्रों के पसीने छूट रहे हैं। चार वर्षीय पाठ्यक्रम में विवि के विभिन्न कॉलेजों में एक लाख 59 हजार छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। इनमें अबतक महज 20 हजार का ही फॉर्म भराया है। विभिन्न कॉलेजों में दो से पांच फीसदी छात्रों का ही आवेदन पोर्टल पर अपडेट हुआ है।
विवि के निर्देशानुसार प्रथम सेमेस्टर का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 नवंबर तक रखी गई है। तीन दिन महज अब बचे हैं, लेकिन आवेदन करने में सभी कॉलेज पीछे हैं। विवि के यूएमआईएस के आंकड़ों के अनुसार अबतक सभी कॉलेजों में मिलाकर 20 हजार का डाटा अपडेट है।
2024-28 का नवंबर में निकालना था रिजल्ट
यूएमआईएस प्रभारी डॉ.टीके डे ने बताया कि कई कॉलेज ऐसे हैं, जहां मुश्किल से 50 से 100 छात्रों का ही फॉर्म भराया है। अन्य कोर्स की तरह चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम भी सत्र पर नहीं आ पा रहा है। विवि के निकाले गए शिड्यूल के अनुसार अबतक रिजल्ट निकल जाना था, लेकिन अभीतक फॉर्म ही भराया जा रहा है।
छात्र-छात्राएं फॉर्म भरने में नहीं कर पा रहे विषय संयोजन
चार वर्षीय पाठ्यक्रम में नामांकन तो ले लिया गया, लेकिन हाल यह कि परीक्षा फॉर्म भरने तक में छात्र छात्राएं विषय संयोजन नहीं कर पा रहे हैं। विभिन्न कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि छात्र छात्राएं माइनर और मेजर विषयों को भी अलग नहीं कर पा रहे हैं। फॉर्म भरने में हो रही इन गड़बड़ियों के कारण भी देर हो रही है। कई कॉलेज में छात्रों की मदद के लिए कर्मी रखे गए हैं मगर इसके बावजूद फॉर्म भरने की गति नहीं बढ़ रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।