Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMahua Secures Narrow Victory in LCC Cricket Tournament Semifinal
प्रेमराज को हराकर महुआ फाइनल में
महुआ और प्रेमराज के बीच एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। महुआ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए, जिसमें विवेक ने 55 और सुधांशु ने 53 रन बनाए। प्रेमराज की टीम 228 रन बना सकी...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 9 Jan 2025 08:51 PM
सकरा। लोहारगामा राम जानकी स्टेडियम में चल रहे एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को महुआ और प्रेमराज के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महुआ की टीम 237 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें विवेक ने 55, सुधांशु 53 और सुप्रीम ने 34 रनों का योगदान दिया। प्रेमराज के गेंदबाज पप्पू ने चार और गोलू ने दो विकेट लिये। जवाब में टिंकू इलेवन प्रेमराज की टीम सात विकेट के नुकसान पर 228 रन ही बना सकी। इस प्रकार महुआ नौ रनों से मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गया। इस मौके पर विजय, सुबोध, अबू तालिम, मो. लाडला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।