Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMahashivratri Celebrations Begin in Muzaffarpur with Baba Garibnath s Ubatn

बाबा को लगा उबटन, महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू

मुजफ्फरपुर में महाशिवरात्रि की शुरुआत बाबा गरीबनाथ जी को उबटन लगाकर हुई। 25 फरवरी को मड़वा-मटकोर पूजन और रात में भोज का आयोजन होगा। 26 फरवरी को बाबा की बारात रामभजन बाजार से निकलेगी। मंदिर की सजावट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 Feb 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
बाबा को लगा उबटन, महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा गरीबनाथ जी को उबटन लगाकर शनिवार को महाशिवरात्रि की शुरूआत हो गई। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि 25 फरवरी को मड़वा-मटकोर पूजन किया जाएगा। रात्रि में भोज का आयोजन भी होगा।

प्रधान पुजारी ने बताया कि 26 फरवरी को दोपहर एक बजे बाबा की भव्य बारात रामभजन बाजार बारात घर से निकाली जाएगी। बारात पूरे शहर की परिक्रमा के बाद रात्रि में बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचेगी। यहां बाबा का दरवाजा लगेगा। महिलाएं और पुजारी बाबा को परीछेंगे और उनका भव्य स्वागत करते हुए दरबार में स्थापित करेंगे। माता पार्वती का भी भव्य शृंगार पूजन किया जाएगा। उसके बाद पूरे विधि विधान से बाबा का विवाह संपन्न होगा।

सोमवार से शुरू होगी मंदिर की सजावट

मंदिर के प्रधान पुजारी ने बताया कि महाशिवरात्रि की तैयारी में सभी लोग जुट गए हैं। सोमवार से मंदिर की सजावट शुरू हो जाएगी। इस महापर्व में शामिल होने के लिए छाता बाजार के बैंड बाजा कलाकार भी पूरी तैयारी में हैं। वे बाबा की बारात में भक्ति संगीत के साथ बैंड बाजा बजाएंगे। बैंड बाजा कलाकार मास्टर बच्चन ने बताया कि इस वक्त का हम सभी को एक वर्ष से इंतजार रहता है। बाबा की कृपा से ही हमलोग अच्छा कारोबार लग्न में कर पाते हैं। इस दिन हमलोग कोई दूसरा काम नहीं करते और बाबा के बारात में शामिल होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें