Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMahagathbandhan Protests Against BDO Ajit Kumar Singh Over Panchayat Member s Arrest

महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बीडीओ के खिलाफ किया प्रदर्शन

विशुनपुर सरैया पंसस वीरेंद्र कुमार की गिरफ्तारी से नाराज राजद के नेता शंकर प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने बीडीओ अजीत कुमार सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीडीओ का पुतला दहन करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 29 March 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बीडीओ के खिलाफ किया प्रदर्शन

पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। विशुनपुर सरैया पंसस वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने से नाराज राजद के वरीय नेता शंकर प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बीडीओ अजीत कुमार सिंह के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। प्रखंड कार्यालय के मेन गेट से जुलूस निकला, जो पारू चौक पर पहुंचा। वहां बीडीओ का पुतला दहन किया गया।

उसके बाद नेताओं ने प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। शंकर प्रसाद यादव ने कहा कि पारू बीडीओ के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अविलंब निलंबित नहीं किया गया तो महागठबंधन के कार्यकर्ता नौ अप्रैल को जन आंदोलन करेगा।

इस मौके पर तुलसी राय, पृथ्वीनाथ राय, प्रखंड अध्यक्ष सत्यदेव पंडित, राजेंद्र राम, राजेश्वर प्रसाद यादव, अरुण पासवान, सत्यनारायण यादव, गीता देवी, रामबाबू प्रसाद यादव, सीपीएम नेता मदन प्रसाद, पूजा सहनी, मिश्रीलाल साह, मो. एहसान, विजय राय, अशोक कुमार मौजूद रहे।

गौरतलब है कि पर बीडीओ द्वारा झूठा आरोप लगाकर पंसस के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें