शराब की खेप को ठिकाने लगा रहे माफिया गिरफ्तार
अहियापुर थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर रविवार देर रात एएलटीएफ के साथ मिलकर मिठनपुरा और शेखपुर ढाब के माई स्थान के पास से सात शराब धंधेबाजों को...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 16 March 2021 03:52 AM
अहियापुर थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर रविवार देर रात एएलटीएफ के साथ मिलकर मिठनपुरा और शेखपुर ढाब के माई स्थान के पास से सात शराब धंधेबाजों को दबोचा। मौके से यूपी नंबर के एक कंटेरन, दो कार और एक बाइक जब्त की। 330 लीटर विदेशी शराब भी बरामद की है। अहियापुर थानेदार अपने बयान पर पकड़े गए शराब धंधेबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मंगलवार को इनको विशेष कोर्ट में पेश करेगी। फिलहाल अहियापुर थाने पर गहनता से पुलिस के वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।