Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLS College to Host Campus Placement on December 10 for Final Year Students

एलएस कॉलेज में होगा विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट

एलएस कॉलेज में 10 दिसंबर को छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। रसायनशास्त्र स्नातक और बीबीए के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए यह प्लेसमेंट कोलकाता की एक कंपनी द्वारा किया जाएगा। चयन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 6 Dec 2024 08:15 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में 10 दिसंबर को छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने शुक्रवार को कॉलेज में बैठक की। बताया कि पिछले वर्ष रसायनशास्त्र स्नातक और बीबीए उत्तीर्ण तथा वर्तमान में दोनों पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट हो रहा है। प्राचार्य ने बताया कि कोलकाता की एक कंपनी के प्रतिनिधि केमिस्ट और सेल्स मैनेजर के पद पर नियुक्ति के लिए आएंगे। छात्रों का चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर होगा। कहा कि परंपरागत विषयों के छात्रों के लिए भी कंप्यूटर सेंटर में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। बैठक में प्रो. टीके डे, प्रो. राजीव झा, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. शैलेन्द्र सिन्हा, प्रो. विजय कुमार, डॉ. शशिकांत पाण्डेय, डॉ. नवीन कुमार, ऋषि कुमार राहुल कुमार, इस्तेखार आलम सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें