Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLow Enrollment at BRA Bihar University Only 50 PG Seats Filled Deadline Extended

पीजी में अब तक 50 फीसदी सीट पर ही हुआ नामांकन

मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार विवि में पीजी में अब तक 50 फीसदी सीटों पर ही नामांकन हुआ है। कुल 10885 सीटों में से 5734 सीटों पर नामांकन हुआ है। कई विषयों में 20 से 30 फीसदी भी दाखिला नहीं हो पाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 Feb 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
पीजी में अब तक 50 फीसदी सीट पर ही हुआ नामांकन

मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में पीजी में अब तक 50 फीसदी सीटों पर ही नामांकन हुआ है। विवि समेत विभिन्न कॉलेज में पीजी में कुल 10885 सीटों पर नामांकन होना है। विवि अधिकारियों के अनुसार अब तक 5734 सीट पर ही नामांकन हुआ है। कई विषय ऐसे हैं जिनमें 20 से 30 फीसदी भी दाखिला नहीं हो सका है। वहीं, नामांकन की कम संख्या के मद्देनजर विवि ने इसकी तिथि 20 से बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी है।

पहली मेरिट लिस्ट में नामांकन के लिए 10885 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है। इस में अलग-अलग विषयों में विद्यार्थियों की संख्या अलग-अलग है। विवि में निकाली गई मेरिट लिस्ट के अनुसार कॉमर्स में 1291 तो इतिहास में 1209 सीट पर नामांकन होना है। इसके आधार पर नामांकन की प्रक्रिया 10 फरवरी से ही शुरू है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक सबसे अधिक नामांकन इतिहास में हुआ है। कई विषय ऐसे हैं जहां एक से दो ही नामांकन हो सके हैं। अधिकारियों का कहना कि नामांकन की संख्या इससे अधिक हो सकती है। परीक्षा की वजह से कई कॉलेज डाटा अपडेट नहीं कर पा रहे हैं।

आवेदन के बाद बड़ी संख्या में छात्रों ने दूसरे कोर्स में ले लिया दाखिला :

कई छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्होंने पीजी में नामांकन के लिए आवेदन किया था। यहां की लेटलतीफी के कारण उन्होंने बाहर के विवि में दूसरे कोर्स में दाखिला ले लिया। ताकि, समय पर सत्र भी खत्म हो और उनको इसका लाभ मिल सके। वहीं, कुछ विद्यार्थियों का कहना है कि पीजी के लिए आवेदन के बाद उन्हें दूसरी जगह से बेहतर मौका मिला तो उन्होंने वहां दाखिला ले लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें