Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLottery Election for Deputy Mukhiya of Bharathipur Panchayat Declares Shyam Babu Paswan as Winner
लॉटरी से हुए चुनाव में श्यामबाबू बने उपमुखिया
भर्थीपुर पंचायत के उपमुखिया पद के लिए शनिवार को लॉटरी से चुनाव हुआ, जिसमें श्यामबाबू पासवान निर्वाचित हुए। उन्होंने चार वोट प्राप्त किए, जबकि रंधीर कुमार को भी चार वोट मिले। लॉटरी में रंधीर हार गए। इस...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 18 Jan 2025 07:10 PM
सकरा। प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में शनिवार को भरथीपुर पंचायत के उपमुखिया पद के लिए लॉटरी से चुनाव हुआ। इसमें श्यामबाबू पासवान निर्वाचित घोषित किए गए। श्यामबाबू पासवान, रणधीर कुमार व गूंजा देवी ने नामांकन किया था। मतदान के दौरान श्यामबाबू पासवान और रंधीर कुमार को चार-चार और गूंजा देवी को तीन मत मिले, जिसके कारण श्यामबाबू और रंधीर के बीच लॉटरी से फैसला किया गया, जिसमें रंधीर कुमार हार गए। उपमुखिया बनने पर मुखिया इंद्रभूषण सिंह अशोक, पूर्व मुखिया शशिभूषण पासवान ने उन्हें बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।