Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLooted pickup from East Champaran recovered from pickup in Ahiapur 39 s Jhaphan

पूर्वी चंपारण से लूटी गई मवेशी लोड पिकअप अहियापुर के झपहां से बरामद

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता पूर्वी चंपारण के मधुबन से लूटी गई पिकअप व मवेशी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 20 April 2021 05:50 PM
share Share
Follow Us on

पूर्वी चंपारण के मधुबन से लूटी गई पिकअप व मवेशी को अहियापुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह झपहां डीह गांव के बंसबाड़ी से बरामद किया है। हालांकि, लुटेरा पुलिस के पहुंचने और स्थानीय लोगों के सर्तक होने के साथ ही फरार हो गया। इसकी सूचना अहियापुर थाने की पुलिस ने मधुबनी थाने की पुलिस को सूचना दे दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की रात से बांसबारी में चार मवेशी बांधे हुए थे। लोगों को लगा कि जिसकी बांसबाड़ी है। उसने मवेशी खरीदा होगा साथ ही में एक पिकअप भी था। मंगलवार की सुबह जब मवेशी के आसपास कोई नहीं पहुंचा तो लोगों ने इसकी खोजबीन शुरू की। अहियापुर थाने को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर अहियापुर पुलिस पहुंची और पिकअप को जब्त किया। मवेशी को एक ग्रामीण को जिम्मेनामा पर रखने के लिए दे दिया। पिकअप की खोजबीन और मामले की तफ्तीश शुरू की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें