Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLong Wait for Aadhar Card Services in Muzaffarpur Amidst High Demand

आधार के लिए केंद्रों पर एक सप्ताह की चल रही वेटिंग

मुजफ्फरपुर में आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने के लिए शहरी लोगों को एक सप्ताह तक इंतजार करना पड़ रहा है। प्रधान डाकघर और पुरानी बाजार के आधार केंद्रों पर भारी भीड़ है। केवल 30-40 टोकन प्रतिदिन मिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 12 Feb 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
आधार के लिए केंद्रों पर एक सप्ताह की चल रही वेटिंग

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आधार कार्ड बनवाना या अपडेट कराने के लिए शहरी इलाकों के लोगों को करीब एक सप्ताह तक इंतजार करना पड़ रहा है। शहर में जहां अन्य आधार केंद्रों पर किसी न किसी कारण से आधार बनाने या उनमें सुधार का काम कमोबेश बाधित है, वहीं प्रधान डाकघर और पुरानी बाजार स्थित आधार केंद्रों पर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ रही है। आधार बनवाने व अपडेट कराने आए आवेदकों का दिन कतार में ही गुजर जा रहा है।

यह हालत तब है, जबकि इन दिनों स्कूलों में अपार आईडी और पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन का काम चल रहा है। साथ ही, राशन ग्राहकों की ई-केवाईसी का कार्य भी जारी है। इसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को आधार कार्ड बनवाना, आधार में मोबाइल व फिंगर प्रिंट अपडेट कराना पड़ रहा है। लोग अब सब काम छोड़कर आधार बनवाने व सुधरवाने में लगे हैं।

बुधवार को दोपहर एक बजे प्रधान डाकघर स्थित आधार केंद्र पर आधार बनवाने और अपडेट कराने के लिए लाइन लगनी शुरू हो गई थी। महज एक कर्मचारी 100 लोगों की आधार से जुड़ी सेवा में प्रतिनियुक्त मिले। कतार में खड़े सरैयागंज के समीर व आदिल ने कहा कि एक सप्ताह तक की वेटिंग चल रही है। पुरानी बाजार आधार केंद्र पर दिन के दो बजे तक करीब एक सौ लोग कतार में खड़े थे। अपने आधार कार्ड में पता बदलवाने आए राहुल भट्ट ने बताया कि कोई भी काम टोकन आधारित है। प्रतिदिन केवल 30 से 40 टोकन ही दिए जा रहे हैं। केंद्रों पर सुबह 7 बजे से ही लंबी लाइनें लग रही हैं, जो दोपहर तीन बजे तक रहती है।

इसी केंद्र पर आए आशुतोष कुमार ने बताया कि उन्हें अपार आईडी के लिए बच्चों का आधार बनवाना था। बच्चों को स्कूल न भेजकर तीन दिन से लाइन में लगना पड़ रहा है। लेकिन, यहां करीब आठ दिन की वेटिंग दी जा रही है। इसलिए अब वह नजदीक के ग्रामीण आधार केंद्र जाने का मन बना रहे हैं।

कुछ समय पहले आधार को लेकर बैठक हुई थी। सभी कर्मियों को समय से पहुंचकर आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए थे। जल्द ही सेंटरों की संख्या बढ़ाते हुए आधार बनवाए जाएंगे।

-श्रेष्ठ अनुपम, डीडीसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें