एलएलएम : प्रवेश परीक्षा में एनजीटी की स्थापना से लेकर तलाक तक पर सवाल
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू द्वारा आयोजित एलएलएम की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा में 129 विद्यार्थियों में से 115 उपस्थित हुए। परीक्षा ओएमआर शीट पर हुई, जिसमें 100 सवाल पूछे गए। रिजल्ट 20 मई को...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में रविवार को एलएलएम की प्रवेश परीक्षा में आयेाजित की गई। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुई। परीक्षा में 129 विद्यार्थियों को उपस्थित होना था, लेकिन 115 ही शामिल हुए। परीक्षा के नोडल प्रो टीके डे ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही। एलएलएम में 40 सीटों पर दाखिला लिया जाना है। रिजल्ट 20 मई को जारी हो सकता है। परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई। परीक्षा में 100 सवाल पूछे गए थे। परीक्षा देकर निकली सायू सिन्हा ने बताया कि सवाल आसान थे। छात्र जयवर्धन ने भी कहा कि सवाल कठिन नहीं थे, इसलिए कोई परेशानी नहीं हुई।
परीक्षा देकर निकले कुछ छात्रों ने बताया कि परीक्षा हॉल में पानी पीने के लिए भी नहीं उठने दिया गया। एलएलम की परीक्षा में छात्रों से लॉ के साथ सामान्य ज्ञान के भी सवाल पूछे गए। परीक्षा में छात्रों से पूछा गया कि अगर ए व्यक्ति ने बी पर थूक फेंक दिया तो कौन सा अपराध हुआ। इसके अलावा परीक्षा में छात्रों से पूछा गया कि एक मुस्लिम पुरुष किससे विवाह नहीं कर सकता है? सबसे स्वीकृत तलाक क्या है? छात्रों से पूछा गया कि एनजीटी की स्थापना किस अधिनियम के तहत की गई थी। एलएलएम की परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षा हॉल के बाहर छात्र पहुंच गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।