साहित्यिक महोत्सव में हुई कवि गोष्ठी और पुस्तक विमोचन
- आरबीबीएम कॉलेज सभागार में हुआ कार्यक्रम आयोजित - कवियों ने अपनी प्रस्तुति से

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरबीबीएम कॉलेज सभागार में शुक्रवार को साहित्यिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें कवि गोष्ठी सह मुशायरा, तीन पुस्तकों का विमोचन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. ममता रानी ने पब्लिकेशन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है, जिसकी शुरुआत शहर की युवा कवियित्री ने की है। विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र सिंह गंभीर ने कहा कि इस पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी बेहतरीन कार्य कर रही हैं। संध्या देवी ने कहा कि कवि सम्मेलन में विभिन्न रसों की कविता सुनने व सुनाने का अवसर मिला है।
मंच संचालन मुस्कान केशरी ने किया। विभिन्न राज्यों और बिहार के विभिन्न जिलों से साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें महाराष्ट्र से देवेंद्र घनश्याम चौधरी, ओडिशा से पी यादव ओज, दिल्ली से प्रेमलता, उत्तरप्रदेश से सूर्य प्रकाश त्रिपाठी आदि मुख्य थे। महोत्सव में स्थानीय साहित्यकारों, कवियों और कवयित्रियों को मंच प्रदान करने के साथ-साथ साहित्यिक रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया। मौके पर देव्रेंद कुमार, डॉ. देवव्रत अकेला, प्रभात कुमार ठाकुर, धीरज कुमार शर्मा, दीपक कुमार, दीपक रौशन, स्मृति सिंह, सूचिका श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।