Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरLiquor seized from car near Sikandarpur OP driver jumped into Gandak river

सिकंदरपुर ओपी के पास कार से शराब जब्त, चालक गंडक नदी में कूदा

उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की अहले सुबह साढ़े पांच बजे कार से शराब की डिलीवरी करने जा रहे धंधेबाज को सिकंदरपुर ओपी के पास घेर लिया। टीम को देखकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 20 May 2021 07:52 PM
share Share

उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की अहले सुबह साढ़े पांच बजे कार से शराब की डिलीवरी करने जा रहे धंधेबाज को सिकंदरपुर ओपी के पास घेर लिया। टीम को देखकर चालक कार छोड़कर अखाड़ाघाट पुल से नदी में कूदकर भाग निकला। इस तरह वह उत्पाद विभाग के हाथ से बच निकला। कार की तलाशी के दौरान 328 बोतल विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब को जब्त की गई। इस संबंध में इंस्पेक्टर कुमार अभिनव के बयान पर पीआर दर्ज की गई है। मामले में कार नंबर के धारक को आरोपित किया गया है।

इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक कार से शराब की खेप अहियापुर के विभिन्न इलाकों में ठिकाना लगाने को लेकर नगर थाना के बालूघाट से निकली है। उत्पाद विभाग की टीम कार नंबर के आधार पर छानबीन में जुट गई। साथ ही सिकंदरपुर ओपी के पास चेकपोस्ट लगाकर जमी रही। इसबीच एक कार तेजी से जीरो माइल की ओर जाने का प्रयास की, लेकिन टीम ने उसे घेर लिया। इस बीच चालक कार छोड़कर भाग निकला। उन्होंने बताया कि बालूघाट में कहां से शराब लिया था और अहियापुर में कहां डिलीवरी करनी थी। इसकी जानकारी जुटायी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें