Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLiquor recovered from dealer 39 s house in Motipur

मोतीपुर में डीलर के घर से शराब बरामद

मोतीपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर पुलिस ने 45 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। पहले पाना छपरा गांव में डीलर के घर पर रविवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर पांच कार्टन विदेशी शराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 24 Feb 2020 10:26 PM
share Share
Follow Us on

मोतीपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर पुलिस ने 45 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। पहले पाना छपरा गांव में डीलर के घर पर रविवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर पांच कार्टन विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस को घर के लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। मामले में पुलिस डीलर प्रमेश्वर राय को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

उधर, पुरानी बाजार, फुलाढ़, बथना और माधोपुर गांवों में छापेमारी कर पुलिस ने 40 कार्टन शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डीलर प्रमेश्वर राय के घर में छापेमारी की है। वहां पहले से शराब छुपाकर रखी हुई थी। छापे के लिए पहुंची पुलिस टीम के साथ डीलर के परिजनों ने नोकझोंक भी की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस डीलर के घर से शराब बरामद करने में सफल रही। मंगलवार को आरोपित डीलर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाइ होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें