Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLiquor found in handcart near registry office

रजिस्ट्री कार्यालय के पास ठेले में मिली शराब

उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम नगर थाना अंतर्गत रजिस्ट्री ऑफिस के समीप छापेमारी कर 51 बोतल विदेशी शराब जब्त की। उक्त शराब को ठेला के अंदर बने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 16 Feb 2021 10:30 PM
share Share
Follow Us on

उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम नगर थाना अंतर्गत रजिस्ट्री ऑफिस के समीप छापेमारी कर 51 बोतल विदेशी शराब जब्त की। उक्त शराब को ठेला के अंदर बने बॉक्स में बैग में छिपा कर रखा गया था। उत्पाद निरीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि रजिस्ट्री ऑफिस के आसपास शराब पीने और पीलाने की सूचना मिली थी। इसके बाद एक टीम बना कर उन्होंने खुद छापेमारी की। दो ठेले की जांच पड़ताल की गयी। एक ठेला को हिलाने पर उसमें से शराब की दुर्गंध आयी। इसके बाद उसके बॉक्स पर लगे ताला को तोड़ा गया। इसमें शराब की बोतलें मिली। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि ठेला चालक को आरोपित करते हुए उनके खिलाफ अभियोग दर्ज किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि वह मोतीझील पांडेय गली का रहने वाला है। सत्यापन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें