बिहार के हाजीपुर में टला अमृतसर जैसा हादसा, कई ट्रेनें रोकी
हाजीपुर रेलखंड के तुर्की स्टेशन पर शुक्रवार की देर शाम अमृतसर जैसा बड़ा हादसा टल गया। रावण दहन को लेकर दोपहर बाद से ही हजारों की भीड़ स्टेशन परिसर व रेल ट्रैक पर जुटने लगी थी। इसकी सूचना पर आनन-फानन...
हाजीपुर रेलखंड के तुर्की स्टेशन पर शुक्रवार की देर शाम अमृतसर जैसा बड़ा हादसा टल गया। रावण दहन को लेकर दोपहर बाद से ही हजारों की भीड़ स्टेशन परिसर व रेल ट्रैक पर जुटने लगी थी। इसकी सूचना पर आनन-फानन में रावण दहन के दौरान ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई। देर शाम भीड़ छंटने के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका।
अनहोनी की आशंकाओं को लेकर रेलवे के अधिकारी पूर्व से ही अलर्ट थे। स्टेशन व लाइन पर भीड़ जुटने के बाद करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को स्टेशन से पहले होम सिग्नल पर रोक दिया गया। आरपीएफ व तुर्की ओपी के पुलिस जवान व अधिकारियों ने ट्रैक से ग्रामीणों को हटाकर नियंत्रित गति से ट्रेनों को स्टेशन से पास कराया। दरअसल, भीड़ को हटाकर एक ट्रेन को पास कराने के बाद पुन: भीड़ ट्रैक पर आ जाती थी। इस तरह कई बार भीड़ को ट्रैक से हटाकर ट्रेनों को पास कराया गया। इस कारण अप अवध-असम एक्सप्रेस, डाउन पूर्वांचल एक्सप्रेस, डाउन पटना-जयनगर इंटरसिटी, डाउन रक्सौल इंटरसिटी, अप व डाउन स्वतंत्रता सेनानी और डाउन सवारी गाड़ी आदि ट्रेनों को होम सिग्नल पर रोका गया था। रेल ट्रैक खाली होने के बाद ट्रेनें काफी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ीं। शाम साढ़े चार बजे से लेकर रात पौने आठ बजे तक आरपीएफ व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी डटे रहे। आरपीएफ के सहायक कमांडेंट केएस शर्मा व इंस्पेक्टर वीपी वर्मा तुर्की स्टेशन पर मोर्चा संभाले रहे। वहीं, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर क्षेत्रीय अधिकारी मनोज कुमार स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। डीआरएम अतुल्य सिन्हा अधिकारियों से पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे।
लाइन के समीप भीड़भाड़ को लेकर रेलवे अलर्ट
अमृतसर हादसे से सबक लेते हुए रेलवे प्रशासन ट्रैक व स्टेशन के समीप रावण दहन, मेला के आयोजन व भीड़भाड़ को लेकर अलर्ट हो गया है। आयोजन से पूर्व आयोजकों को पास के स्टेशन मास्टर, आरपीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर, गुमटीमैन के साथ ट्रैक मैन को लिखित तौर पर अनिवार्य रूप से सूचना देनी होगी। रेलवे व आरपीएफ के अधिकारियों के निरीक्षण के बाद ही अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आरके जैन ने बताया कि रेललाइन के किनारे मेला के आयोजन व भीड़भाड़ को लेकर अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। लाइन से सटे इलाके में भीड़ जुटाने की अनुमति को लेकर सख्ती बरती जाएगी। इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
मुजफ्फरपुर से लेकर कुढ़नी तक लाइन का लिया जायजा
रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर वीपी वर्मा ने मुजफ्फरपुर से लेकर कुढ़नी तक लाइन का जायजा लिया। लाइन किनारे विभिन्न पर्वों के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को लेकर स्थानीय लोगों से जानकारी ली। इस दौरान माड़ीपुर में छठ के दौरान, तुर्की व कुढ़नी स्टेशन के पास दुर्गा पूजा में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।