Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरLight bulge in Maniyari for 30 hours outrage among consumers

मनियारी में 30 घंटे से बत्ती गुल, उपभोक्ताओं में आक्रोश

कुढ़नी प्रखंड के मनियारी में 30 घंटे से भी अधिक समय से बिजली आपूर्ति ठप है। इससे उपभोक्ताओं को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बिजली गुल रहने के कारण वे गर्मी में बेहाल हैं। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 7 Oct 2020 03:25 AM
share Share

कुढ़नी प्रखंड के मनियारी में 30 घंटे से भी अधिक समय से बिजली आपूर्ति ठप है। इससे उपभोक्ताओं को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बिजली गुल रहने के कारण वे गर्मी में बेहाल हैं। इससे उनमें काफी गुस्सा है। वहीं बिजली विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि केबल पंक्चर होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप है।

मंगलवार को ग्रामीण रमेश कुमार व पंकज कुमार ने बताया कि 30 घंटे से ज्यादा हो गए, लेकिन बिजली नहीं लौटी। बिजली विभाग की मनमानी से भारी समस्या हो रही है। पीने के पानी की किल्लत हो गई है। रात में अंधेरे में खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से शिकायत की। विभाग के इंजीनियर मनोज कुमार का कहना है कि केबल पंचर होने के कारण कुछ इलाके में बिजली कटी है। बिजली चालू करने का काम चल रहा है।

आज छह से सात घंटे कटी रहेगी बिजली

शहर व आसपास के इलाकों में बुधवार को पांच से छह घंटे बिजली गुल रहेगी। भिखनपुरा पावर सब स्टेशन के टाउन वन फीडर में सुबह दस से शाम चार बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। इसका असर आनंद मार्ग आश्रम के आसपास के इलाके पर पड़ेगा। वहीं एसकेएमसीएच के 11 केवी उमानगर फीडर की बिजली सुबह 10 से शाम पांच बजे तक नहीं रहेगी। इससे फतेहपुर, टरमा, अहियापुर व बखरी में सात घंटे बिजली नहीं रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें