Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLegal services authority will choose hundred volunteers

विधिक सेवा प्राधिकार करेगा सौ वॉलेंटियर का चयन

जिले के 16 प्रखंडों के लिए जिलाविधिक सेवा प्राधिकार सौ पारा लीगल वॉलेंटियर का जल्द ही चयन करेगा। इसके लिए प्राधिकारी की ओर से मैट्रिक पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 4 March 2021 10:20 PM
share Share
Follow Us on

जिले के 16 प्रखंडों के लिए जिलाविधिक सेवा प्राधिकार सौ पारा लीगल वॉलेंटियर का जल्द ही चयन करेगा। इसके लिए प्राधिकारी की ओर से मैट्रिक पास अभ्यर्थियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पारा लीगल वॉलेंटियर वैतनिक पद नहीं है। यह एक स्वैच्छिक सेवा होगा। सरकारी पद पर नियुक्ति नहीं है। इसमें शिक्षक, सेवानिवृत्त सरकारी सेवक, वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, डॉक्टर, छात्र, गैर सरकारी संगठन एवं क्लब के सदस्य, एनजीओ, मैत्री समूह, जीविका आदि के सदस्य भी स्वयं सेवा में रूची रखते हुए इसमें आवेदन दे सकते हैं। जब भी प्राधिकार की ओर से पारा लीगल वॉलेंटियर को कार्य सौंपा जाएगा तो उस कार्य दिवस के लिए उन्हें 500 रुपए प्रतिदिन भुगतान किया जाएगा। आवेदन 15 मार्च तक ही प्राप्त किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें