Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLegal Challenge Against Dismissal of Election Symbol Misuse Case in Muzaffarpur

चुनाव चिन्ह के दुरुपयोग पर पुनरीक्षण वाद दाखिल

मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता सुधीर ओझा ने चुनाव चिन्ह के दुरुपयोग के खिलाफ दायर परिवाद के खारिज होने के खिलाफ पुनरीक्षण वाद दाखिल किया है। 22 मार्च को मामले की सुनवाई होगी। वादी ने आरोप लगाया था कि कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 7 March 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
चुनाव चिन्ह के दुरुपयोग पर पुनरीक्षण वाद दाखिल

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चुनाव चिन्ह का दुरुपयोग करने के आरोप को लेकर दायर परिवाद के खारिज होने के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में पुनरीक्षण वाद दाखिल किया है। जिसे सुनवाई के लिए ग्रहण कर लिया गया है। मामले में 22 मार्च को सुनवाई होगी।

भारतीय सार्थक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सीजेएम न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया था। जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी एवं चार-पांच अज्ञात को आरोपी बनाया था। वादी ने आरोप लगाया था कि भारतीय सार्थक पार्टी को मिले चुनाव चिह्न का आरोपी दुरुपयोग कर रहे हैं। कार्यालय में नाव चुनाव चिह्न लगाकर जन्मदिन मनाने का आरोप लगाया था। सुधीर ओझा के परिवाद पत्र पर सीजेएम ने सुनवाई कर बीते 20 जनवरी को खारिज कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।